Author: Shikha Singare

Shikha Singare! आधार कार्ड पर राज्य वाले कॉलम में मध्य प्रदेश का नाम है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है। डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के फील्ड में तीन साल का अनुभव। स्टाइलिंग, फैशन, ऑटोमोबाइल, ट्रेवल और अन्य कई विषयों पर लेख लिखने में वह सक्षम हैं. फिलहाल वह इस ब्लॉग ThePhulwari.com के माध्यम से घर घर तक हरियाली पहुंचाने के प्रयास में जुटी है. इसके अलावा इन्हें अपने फ्री टाइम में किताबे पढ़ने, डांस करने और खाना बनाने का भी शौक है.